Google Photos : Google ऐसे लॉक करेगा आपकी प्राइवेट गैलरी

Google Photos Android Phones में मिलने वाला एक Gallery App है। इसके जरिए आप अपने Photos और Videos का Backup रख सकते हैं और इसे Gallery के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं। यह Users को Google Cloud पर Photos और Videos देखने, Edit करने और Backup लेने की सुविधा देता है। App को हाल ही में Update किया गया है, जिसके जरिए Lock Folder Feature जोड़ा गया है।

इस Feature के जरिए आप अपनी Private Photos और Videos को Lock कर सकते हैं। कई बार हम दोस्तों और परिवार को फोन दे देते है। ऐसे में वे हमारी Private Gallery को देख सकते हैं।  यहीं पर Lock Folder काम आएगा।

Google Photos का इस्तेमाल कैसे करें

  • Google Photos Update नहीं है तो सबसे पहले Update करें।
  • इसके बाद, Google photos खोलें और स्क्रीन के निचले दाएं कोने पर ‘Library’ आइकन पर Click करें।
  • अब ‘Utilities’ टैब पर Click करें जो स्क्रीन के ठीक ऊपर होगा।
  • यहां आपको ‘Set up Lock Folder’ का Option दिखेगा। 
  • ‘Get started पर क्लिक करें और दिशानिर्देशों का पालन करें
  • Screen के निचले दाएं कोने पर ‘Set Up’ बटन पर टैप करें।
  • अपना Screen Lock Set करें।
  • इसके बाद, Lock Folder में Photos और Videos जोड़ने के लिए ‘Move items बटन पर टैप करें।
  • अब फोटो गैलरी से उन फाइल्स को सलेक्ट करें जिन्हें आप लॉक फ़ोल्डर में ले जाना चाहते हैं।
  • सबसे अंत में Move पर टैप करें।

फोन गुम होने पर ऐसे ब्लॉक करें Paytm, Google Pay और PhonePe

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *