Extract Video to Audio : कभी कभी एक वीडियो एडिटर को Video से ऑडियो एक्सट्रैक्ट करने की जरूरत पड़ती है ताकि एडिटिंग के दौरान उनका इस्तेमाल किया जा सके. वीडियो एडिटर को इसकी जानकारी होती है. हालांकि, कई बार हमें भी छोटे वीडियो के लिए ऑडियो की आवश्यकता होती है, लेकिन हमें इस बात की जानकारी नहीं होती कि हम वीडियो से ऑडियो को एक्सट्रैक्ट कैसे कर सकते हैं.
Extract audio from video
वीडियो से ऑडियो को एक्सट्रैक्ट करने के कई तरीके हैं. आप अपने ऑपरेटिंग सिस्टम पर ऐप की मदद से वीडियो से ऑडियो एक्सट्रैक्ट कर सकते हैं. इसके अलावा एडिटिंग सॉफ्टवेयर की मदद से भी ऑडियो को वीडियो से एक्सट्रेक्ट कर सकते हैं. ऑडियो को वीडियो से एक्सट्रैक्ट करने के लिए ऑनलाइन वेबसाइट्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
Window Operating System पर कैसे करें?
अगर आप विंडोज ऑपरेटिंग इस्तेमाल करते हैं तो यह आपके लिए है चुटकियों का काम है. इसके लिए आपको अपने कंप्यूटर में वीएलसी मीडिया प्लेयर को इंस्टॉल करने की जरूरत होगी. इसके बाद आप इस प्लेयर को ओपन करें और फिर मीडिया टाइप पर जाएं और कन्वर्ट/सेव पर क्लिक करें. इसके बाद आपको एक बॉक्स दिखाई देगा. इस बॉक्स में ऐड पर क्लिक करें और उस वीडियो को ऐड करें जिससे आप अपने ऑडियो को एक्सट्रैक्ट करना चाहते हैं. यहां कन्वर्ट/सेव पर क्लिक कर दें. Aadhar Card Update : ये है फोटो और फोन नंबर बदलने का आसान तरीका
इसके बाद आपको रिजल्टिंग स्क्रीन पर प्रोफाइल dropdown-menu पर जाकर आपको अपने ऑडियो का फॉर्मेट सेलेक्ट करना होगा. इसके बाद वापस मेन बॉक्स पर आकर डेस्टिनेशन फाइल के बगल में ब्राउजर ऑप्शन पर क्लिक करें और अपने ऑडियो को जहां रखना चाहते हैं वह पाथ चुनें. अब स्टार्ट पर क्लिक करें , वीएलसी आपके ऑडियो को एक्सट्रैक्ट करना शुरू कर देगा.
Mac Operating System पर कैसे करें?
अगर आप मैक ऑपरेटिंग इस्तेमाल करते हैं तो भी आपके लिए भी यह बहुत ही ज्यादा आसान है . सबसे पहले अपने ऑडियो एक्सट्रैक्ट करने वाले वीडियो को क्विकटाइम प्लेयर में ओपन करें. इसके बाद फाइल मेन्यू पर क्लिक करें और एक्सपोर्टर्स पर जाकर ऑडियो ओन्ली को सेलेक्ट करें. यहां आप इसे सेव करने के लिए वह पाथ दे, जहां आप इसे सेव करना चाहते हैं और सेव बटन पर क्लिक कर दें. अब आपका ऑडियो एक्सट्रेक्ट हो जायेगा.
विंडोज और मैक दोनों ही ऑपरेटिंग पर सिर्फ ऑडियो को बहुत सारे फॉर्मैट्स में एक्सट्रैक्ट करने के लिए अलग-अलग सॉफ्टवेयर हैं जिनकी मदद से आप अपने पसंद के फॉर्मेट में ऑडियो को एक्सट्रैक्ट कर पाएंगे. इसके अलावा वंडर शेयर डेमो क्रिएटर, विंडोज मूवी मेकर, औडासिटी, ऑडियो कनवर्टर आदि का इस्तेमाल करके भी आप वीडियो से ऑडियो एक्सट्रैक्ट करने के लिए कर सकते हैं.
Website के माध्यम से Extract कैसे करें?
इसके अलावा आप ऑनलाइन वेबसाइट से भी ऑडियो को वीडियो से एक्सट्रैक कर सकते हैं. आप वीडियो से ऑडियो एक्सट्रैक्ट करने के लिए zamzar.com, cloudconvert.net, freeconvert.com जैसी वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं. ऑनलाइन ऑडियो एक्सट्रैक्ट करने के लिए सबसे पहले आपको एक वेबसाइट पर जाना होगा इसके बाद जिस वीडियो का ऑडियो एक्सट्रैक्ट करना है उसे वहां अपलोड करें. वहां दिए गए ऑप्शंस में से कन्वर्ट टू ऑडियो पर जाएं और अपने पसंद के फॉर्मेट को सेलेक्ट करो. इसके बाद आप का ऑडियो कन्वर्ट हो जाएगा जिसे आप को डाउनलोड करना होगा.