Laptop से Instagram Photo और Video Post कैसे करें?

Instagram Photo और Video Post : इंस्टाग्राम फोटो शेयर करने के लिए एक बहुत ही लोकप्रिय सोशल मीडिया नेटवर्क हैं जिसे आमतौर पर Mobile App के माध्यम से एक्सेस किया जाता है. साथ ही साथ यह ऐसा तरीका प्रोवाइड करता है जिसकी मदद से लैपटॉप से पोस्ट करना आसान हो जाता है. आप अपने पीसी पर आसानी से इंस्टाग्राम का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ instagram.कॉम पर जाना होगा. इंस्टाग्राम पर पहुंचने के बाद आपको अपने फोन नंबर, यूज़र नेम, ईमेल और फेसबुक अकाउंट का इस्तेमाल कर के लॉगइन करना होगा. बेबी गर्ल नेम्स

Instagram Photo और Video Post Update

इंस्टाग्राम के वेब वर्जन पर आप अपना फ़ीड ब्राउज़ कर सकते हैं, DM का जवाब दे सकते हैं, अपनी सूचनाएं देख सकते हैं अपने प्रोफाइल पर फोटो और वीडियो पोस्ट कर सकते हैं और भी बहुत कुछ कर सकते हैं. spiritual names

तो आइए जानते हैं लैपटॉप से इंस्टाग्राम पर फोटो अपलोड करने के तरीके के बारे में.

Step 1. सबसे पहले अपना क्रोम ब्राउजर खोलें.

Step 2. इसके बाद इंस्टाग्राम की वेबसाइट पर जाएं.

Step 3. DM सिंबल के आगे “+” बटन पर क्लिक करें.

Step 4. अपना वीडियो अपलोड करने के लिए ‘Select from Computer’ पर क्लिक करें.

Step 5.  अब आप इसमें अपनी जरूरत के अनुसार इमेज को क्रॉप कर सकते हैं, जूम कर सकते हैं या इसमें और मीडिया को ऐड कर सकते हैं.

Step 6. ऐसे स्टेट में आप कोई भी filter इस्तेमाल करके अपने हिसाब से एडजस्टमेंट कर सकते हैं.

Step 7. सारी चीजें हो जाने के बाद अब आप अपनी इमेज या वीडियो पर कैप्शन, लोकेशन, अल्टरनेटिव टेक्स्ट और tags को जोड़ सकते हैं.

Step 8. “Share” बटन पर क्लिक करें.

इस तरह आप लैपटॉप से इंस्टाग्राम पर फोटो अपलोड कर पाएंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *