Pradeep Patwardhan Biography in hindi – प्रदीप पटवर्धन जीवनी

Pradeep Patwardhan Biography : मराठी फिल्मो के जाने माने अभिनेता प्रदीप पटवर्धन का जन्म 1 जनवरी 1970 को महाराष्ट्र के मुम्बई शहर में हुआ था| प्रदीप पटवर्धन ने टेलीविजन धारावाहिकों, नाटकों तथा मराठी फिल्मो में काम मराठी फिल्मों के जाने-माने चेहरे बन गए| हास्य अभिनय के लिए जाने-जाने वाले प्रदीप पटवर्धन ने अपने जीवन में कई हिट मराठी फिल्मे दिए| साल 2019 में उनके बेहतर अभिनय के लिए अखिल भृत्य नाट्य परिषद् पुरस्कार से सम्मानित किया गया था| 9 अगस्त 2022 के दिन मराठी फिल्मों के लिए दुखद खबर आई| जानकारी के मुताबित दिल का दौरा पड़ने से प्रदीप पटवर्धन का मुम्बई में घर पर हो निधन हो गया|

Pradeep Patwardhan Biography in hindi

नाम – प्रदीप पटवर्धन

जन्म तिथि – 1 जनवरी 1970

जन्म स्थल – मुम्बई, महाराष्ट्र

राष्ट्रीयता – भारतीय

पेशा – अभिनेता

कार्यक्षेत्र – मराठी इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री

प्रसिद्धी – मोरुची काकू नाटक से

प्रमुख फिल्मे – डांस पार्टी, पुलिस लाइन

निधन – 9 अगस्त 2022, मुम्बई, महाराष्ट्र

उम्र – 52 वर्ष

करियर (Pradeep Patwardhan Career)

प्रदीप पटवर्धन को हमेशा से ही एक्टिंग का शक था| इन्होने टेलीविजन धारावाहिकों, नाटकों तथा मराठी फिल्मो में काम कर अपना नाम बनाया और बुत जल्द ही लोकप्रिय हो गए| अपने हास्य अभिनय के लिए जाने-जाने वाले प्रदीप पटवर्धन ने अपने जीवन के कार्यकाल में इन्होने कई नाटकों, फिल्मों तथा धारावाहिकों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई|

प्रसिद्धी

उनका नाटक ‘मोरुची मवाशी’ सुपरहिट हुआ और मराठी इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक अलग पहचान मिली| प्रदीप पटवर्धन ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक मराठी फिल्मे दिए जैसे कि एक फूल चार हाफ (1991), “डांस पार्टी (1995) , मी शिवाजीराजे भोसले बोल्तोय (2000), गोला बेरीज (2012), बाम्बे वेलवेट (2015) , पुलिस लाइन (2016) और 1234 (2016) आदि हिट फिल्मे शामिल है|

एनी फ्रेंक का वह सपना जो मरने के बाद पूरा हुआ

पुरस्कार

साल 2019 में उनके बेहतर अभिनय के लिए अखिल भृत्य नाट्य परिषद् पुरस्कार से सम्मानित किया गया था|

दुखद खबर

जानकारी के मुताबित 9 अगस्त 2022 को प्रदीप पटवर्धन का निधन मुम्बई में स्थित उनके घर में दिल का दौरा पड़ने से हो गया| प्रदीप पटवर्धन 52 वर्ष के उम्र में दुनियाँ को अलबिदा कह गए लेकिन उनकी कला लोगो के बीच हमेशा जीवित रहेगी|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *