Top 5 Telegram Features : अगर आप सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं तो आपको टेलीग्राम ऐप के बारे में ज़रूर पता होगा. इस ऐप में ऐसी बहुत सारी खासियत है जो इसे बाकी सारे सोशल मीडिया ऐप से अलग बनाता है. सबसे खास बात तो ये है कि टेलीग्राम पर आसानी से बड़ी फाइल ट्रांसफर किया जा सकता है. साथ ही यूज़र्स इसपर फिल्म और वेब सीरीज डाउनलोड भी कर सकते हैं.
Top 5 Telegram Features
क्या आपको पता है कि टेलीग्राम पर गलती से सेंड किए गए मैसेज को भी एडिट किया जा सकता है. इसके अलावा और भी कई खास चीजें आपको टेलीग्राम में देखने को मिल जाएगी. तो आइए जानते हैं टेलीग्राम के कुछ दमदार ट्रिक्स के बारे में जो टेलीग्राम को मजेदार बनाता है.
Chat Folder बनाना
हम टेलीग्राम पर बहुत सारे चैनल और ग्रुप्स को फॉलो करते हैं जो इंडिविजुअल चैट्स के साथ मिक्स हो जाते हैं. इन सभी चैट को एक पैनल में रखने से चीजों को समझना और देखना थोड़ा मुश्किल लगता है. इस प्रॉब्लम को दूर करने के लिए टेलीग्राम एक फीचर रखता है ‘चैट फोल्डर’ जिसकी मदद से आप अपने चैट को अलग-अलग लेबल में छाट कर रख सकते हैं. इससे टेलीग्राम पैनल को साफ रखना और मैनेज करना बहुत ही आसान हो जाता है.
अपने Chat को लॉक करें
टेलीग्राम के इतने पॉपुलर होने का एक कारण उसकी प्राइवेसी भी है. यह ना केवल चीजों के सर्वर साइड पर एंड – टू – एंड एन्क्रिप्शन प्रदान करती है बल्कि यूज़र्स को अपने चैट को लॉक करने की भी अनुमति देती है. जब आप अपना डिवाइस किसी और को दे रहे हो तो ये पर्सनल चैट को सुरक्षित रखने के लिए बहुत ही अच्छा है. टेलीग्राम ऐसे और भी ढेरों फीचर्स प्रदान करता है जिससे आप अपने चैटिंग को एंजॉय कर सकते है.
Send किये हुए मैसेज को Edit करना
क्या आपके साथ कभी ऐसा हुआ है कि आपने एक मैसेज भेजा और कुछ ही सेकेंड के अंदर आपको लगा कि आपने कुछ गलत लिख दिया है? टेलीग्राम इसके लिए भी एक हल लेकर आता है, जिससे आप अपने भेजे हुए मैसेज को एडिट कर सकते है.
Sender के मैसेज को डिलीट करना
यह तो आप सबको पता है कि आप जो मैसेज सेंड करते हैं आप उसे डिलीट कर सकते हैं मगर टेलीग्राम आपको सेंडर द्वारा भेजे गए मैसेज को भी डिलीट करने की अनुमति देता है. आप यहां मैसेज ना सिर्फ अपने लिए बल्कि सेंडर के लिए भी डिलीट कर सकते हैं और यह मैसेज दोनों की तरफ से डिलीट हो जाएगा.
Multiple Telegram अकाउंट का इस्तेमाल करना
टेलीग्राम आपको एक ही ऐप पर बहुत सारे अकाउंट को चलाने की अनुमति देता है. नया अकाउंट एड करने के लिए आपको अपने प्रोफाइल के नीचे + बटन को प्रेस कर नया अकाउंट करना होता है. Aadhar Card Update : ये है फोटो और फोन नंबर बदलने का आसान तरीका
Nearby People और groups को ऐड करना
टेलीग्राम की मदद से बिना किसी से नंबर शेयर किए आप उसे अपने टेलीग्राम में जोड़ सकते हैं. टेलीग्राम आपको टेलीग्राम यूजर्स और ग्रुप्स को स्थान के आधार पर खोजने की अनुमति देता है.