
UPI Transaction Limit : आज के समय में UPI Payment के लिए सबसे तेज और आसान माध्यम बन गया है। आप किसी को कैश (Cash) जितना चाहें उतना दे सकते हैं, लेकिन Online Payment के लिए एक दिन में एक तय सीमा से अधिक का Transaction कर पाना संभव नहीं है। ऐसे में कभी न कभी आपके मन में भी ये सवाल ये उठा होगा कि आखिर एक दिन में हम कितना का Transfer कर सकते हैं?
भारत के विभिन्न बैंकों की Transaction Limit अलग-अलग होती हैं। ग्राहक बैंक द्वारा निर्धारित किये गए तय लिमिट से अधिक Transfer नहीं कर सकते हैं। कई बार आपने ये नोटिस भी किया होगा कि आपका Transaction अचानक से रुक जाता है और आप तुरंत परेशान होकर Bank से शिकायत करते हैं। दरअसल, उस समय आपकी Transaction Limit खत्म हो गई होती है।
एक दिन में कितनी बार कर सकते हैं UPI Transaction?
UPI से अगर आप पेमेंट करते हैं तो उसके लिए आपको एक नियम फॉलो करना होता है, जिसे National Payment Corporation of India (NPCI) बनाता है। इस नियम के मुताबिक आप एक दिन में अधिकतम 10 बार UPI Transfer कर सकते हैं।
कितने रुपये तक कर सकते हैं Transaction
SBI बैंक के माध्यम से अगर आप UPI Transaction करते हैं तो आपको 1 लाख रुपये तक के Payment की Limit दी जाती है। यही Limit Bank of India का भी है। लेकिन वहीं ICICI बैंक की Daily Limit 10 हजार रुपये है और अगर आप Google Pay Users हैं तो आप 25 हजार रुपये तक के Payment कर सकते हैं।
Panjab National Bank, ग्राहकों को एक बार में 25 हजार तक भेजने की सुविधा देती है और दिन भर में कुल 50 हजार तक का Transfer कर सकते हैं। वहीं HDFC Bank जोकि Private Sector के सबसे बड़े बैंको में गिना जाता है| इसका भी Transaction Limit 1 लाख तक की रुपये है और अगर आप HDFC Bank नए ग्राहक है तो शुरुआत के 24 घंटे तक 5000 रुपये तक के Payment कर सकते हैं। Axis Bank भी अपने ग्राहकों को 1 लाख रुपये का Payment करने की अनुमति देता है।
निष्कर्ष
- बैंक अपने द्वारा सेट किये गए limit से अधिक ट्रांसफर करने की अनुमति नहीं देता है
- एक दिन में 10 बार ही कर सकते हैं online Payment कर सकते हैं
- 1 लाख तक का Transaction संभव