WhatsApp Notes : भारत में लाखों लोग WhatsApp का इस्तेमाल चैटिंग के अलावा, फाइल्स, फोटोज और वीडियोज भेजने के लिए भी किया जाता है। अतः WhatsApp उन Apps में से एक है जहां यूजर्स अपना ज्यादातर समय बिताते हैं। आज हम आपको WhatsApp की एक Trick के बारे में बताएगें जिसके जरिए आप इसका इस्तेमाल Notes बनाने के लिए भी कर सकते हैं।
Notes बनाने का सबसे सरल और आसान उपाय है- खुद से chat करना। फोन नंबर नोट करने से लेकर ग्रोसरी लिस्ट, टू-डू टास्क और यहां तक कि महत्वपूर्ण फाइलों को एक ही विंडो में शेयर किया जा सकता है। सबसे अच्छी बात है कि यह ट्रिक Android और iPhone दोनों पर काम करती है।
How to use google map Street View step by step हिंदी में
WhatsApp पर Notes कैसे बनाएँ
इसके लिए आपको WhatsApp Web Version Open करना होगा। यह काम आप Mobile या Desktop के Chrome Browser पर कर सकते हैं।
1. अपने Mobile या Desktop के Chrome Browser खोलें और टाइप करें: https://wa.me//91XXXXXXXXXX। इसमें X की जगह आपको अपना 10-अंकों का फोन नंबर डालना होगा। उसके बाद एंटर दबाएं।
2. आपको ‘Continue to chat’ और ‘Continue to web chat’ के विकल्प दिखाई देंगे। Click करने पर एक चैट विंडो खुलेगी, जहां आप खुद को मैसेज भेज सकते हैं।
3. पहला मैसेज भेजने के बाद आप इस चैट को ऐप वर्जन में भी इस्तेमाल कर पाएंगे।